Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बाबा रामदेव के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची DMA , कोर्ट ने कहा- हमारा समय बर्बाद न करें, महामारी का इलाज खोजे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बाबा रामदेव के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची DMA , कोर्ट ने कहा- हमारा समय बर्बाद न करें, महामारी का इलाज खोजे

नई दिल्ली । योग गुरू रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच पिछले दिनों आयुर्वेद और एलोपैथी को लेकर हुई बहस के बाद भले ही बाबा रामदेव ने इस पूरे विवाद को खत्म करने के लिए कई बयान दिए हो , लेकिन IMA अब योगगुरू के पीछे पड़ता नजर आ रहा है । दिल्ली में बाबा रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के बाद अब दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है । एसोसिएशन ने बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के खिलाफ केस दायर कर उन्हें कोरोनिल टैबलेट को लेकर झूठे दावे और गलत बयानबाजी करने से रोकने की अपील की गई है । हालांकि कोर्ट ने इस दौरान दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन को फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोग कोर्ट का समय बर्बाद करने के बजाए महामारी का इलाज खोजने में समय लगाएं । 

विदित हो कि पिछले दिनों आयुर्वेद बनाम एलोपैथी को लेकर छिड़ी बहस में बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई । काफी गर्मागर्म बहस के बाद इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया। बाबा रामदेव के बयानों को लेकर मेडिकल एसोसिएशन ने दिल्ली में बाबा रामदेव के खिलाफ मामला भी दर्ज करवा दिया । हालांकि बाबा रामदेव ने अपने गलत बयान के लिए माफी मांगते हुए इस विवाद को खत्म करने की अपील की थी । 

हालांकि इस विवाद को अभी भी तूल दिया जा रहा है मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से । इसी क्रम में दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल करते हुए कहा कि बाबा रामदेव अपनी दवा को कोविड-19 के इलाज के तौर पर  दावा कर रहे हैं । ऐसे में उनके गलत दावों और बयानबाजी पर रोक लगाई जाए । 


दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन की इस याचिका पर हाईकोर्ट ने कहा कि आपने खुद कहा है कि दावा झूठा है और अगर मान लें कि यह झूठा है तो इसपर संज्ञान मिनिस्ट्री ऑफ आयुष को लेना है । आप इससे कैसे प्रभावित हो रहे हैं । साथ ही कोर्ट ने कहा कि आप लोग कोर्ट का समय बर्दाद करने के बजाए क्यों नहीं इस महामारी का इलाज के इलाज में अपना समय लगाते हैं । कोर्ट ने कहा कि हम नहीं कह सकते कि कोरोनिल कोरोना का इलाज है या नहीं, क्योंकि मेडिकल एक्सपर्ट ही इसका पता लगा सकते हैं । अगर नियमों का उल्लंघन हुआ तो इसका अंतिम फैसला मंत्रालय को कहना है । आप क्यों मशाल उठाकर आगे चल रहे हैं । 

कोर्ट ने कहा कि रामदेव कहते हैं कि उनको एलोपैथी पर भरोसा नहीं है ।  उन्हें लगता है कि सब कुछ योग और आयुर्वेद से सही हो सकता है. वह सही भी हो सकते हैं और गलत भी हो सकते हैं । एलोपैथिक किसी के लिए काम करती है और किसी के लिए नहीं, यह सबका अपना-अपना व्यू है । हम इस मामले में नोटिस जारी कर सकते हैं, लेकिन हम रामदेव को रोक नहीं सकते हैं । 

 

Todays Beets: